सहयोग, सहनशीलता, निःस्वार्थ भगवान और ग्यग वृद्ध जीवन के आभूषण हैं। आवश्यक सूचना को ध्यान से पढ़ें - इन्दौर में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल अन्नपूर्णा रोड पर दशहरा मैदान के सामने बैंक कॉलोनी में है। इंदौर में इसके अतिरिक्त अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का अन्य कोई Authorized मन्दिर या शाखा अथवा केन्द्र नहीं है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा चलाये जा रहे किसी भी केन्द्र या शाखा के लिए अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं है। ध्यान रहे कि मध्यप्रदेश में अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट के Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल इन्दौर, भोपाल, छिन्दवाड़ा तथा जबलपुर एवं डबरा में हैं, जो कि इन्दौर में अन्नपूर्णा रोड पर दशहरा मैदान के सामने बैंक कॉलोनी में है, भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास बैरागढ़ में है और छिन्दवाड़ा के चान्द में विनायक चौक पर तथा जबलपुर में दमोह नाका के पास चेरीताल के समधडिया काम्प्लेक्स में एवं डबरा के महावीर पुरा में हैं। इन पाँच स्थानों के अतिरिक्त मध्यप्रदेश में अन्य किसी स्थान पर ट्रस्ट का कोई Authorized Legal केन्द्र या शाखा अथवा मन्दिर नहीं है। आर्य समाज अन्नपूर्णा इंदौर में विवाह की प्रक्रिया शादी-माफ़िया दलालों से सावधान- इन्दौर, दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, रायपुर, भोपाल, लखनऊ, जयपुर, चण्डीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद आदि बड़े शहरों में वकीलों एवं दलालों के शादी-माफिया के रूप में ऐसे अनेक गिरोह सक्रिय हैं, जो भारत के सभी शहरों में इण्टरनेट, सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से Arya Samaj, Arya Samaj Mandir, Arya Samaj Marriage, Same Day Court Marriage, Legal Marriage, Love Marriage, Head Office और प्रादेशिक कार्यालय तथा इससे मिलते जुलते नामों से आकर्षक विज्ञापन देकर भोले-भाले युवक-युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। Fake Location Map बनाने तथा किसी भी शहर में किसी भी मन्दिर के Location Map पर अपना illegal photo एवं illegal Mobile Phone नम्बर डालने में इनको महारत हासिल हैं। प्रेम विवाह के इच्छुक युवक-युवतियाँ इनके जाल में आसानी से फँस जाते हैं। सही मार्गदर्शन के अभाव में ऎसे युवक-युवतियाँ गलत रास्ते पर भी चले जाते हैं। बाद में पछताने के अलावा इनके पास कुछ नहीं बचता। "आर्यसमाज अन्नपूर्णा बैंक कॉलोनी इन्दौर" अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित है। भारत सरकार नई दिल्ली के भारतीय पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम (Indian Public Trust Act) के अन्तर्गत पंजीकृत अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट एक सामाजिक-शैक्षणिक-धार्मिक-पारमार्थिक ट्रस्ट है। विवाह सम्बन्धी कार्यवाही करने से पूर्व आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका विवाह शासन (सरकार) द्वारा आर्यसमाज विवाह कराने हेतु मान्य रजिस्टर्ड संस्था में हो रहा है या नहीं। आर्यसमाज होने का दावा करने वाले किसी बड़े हॉल या भवन अथवा मन्दिर या चमकदार ऑफिस को देखकर भ्रमित और गुमराह ना हों। 1. वर-वधु दोनों के जन्म प्रमाण हेतु हाई स्कूल की अंकसूची या कोई शासकीय दस्तावेज तथा पहचान हेतु मतदाता परिचय पत्र या आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट या अन्य कोई शासकीय दस्तावेज चाहिए। विवाह हेतु वर की अवस्था 21 वर्ष से अधिक तथा वधु की अवस्था 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता - प्रेमी युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अनुक्रम में हमारे आर्य समाज मन्दिर द्वारा विवाह के पूर्व या पश्चात वर एवं वधू की गोपनीयता एवं सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विवाह से सम्बन्धित कोई भी काग़जात, सूचना या जानकारी वर अथवा वधू के घर या उनके माता-पिता को नहीं भेजी जाती है, जिससे हमारे मन्दिर में विवाह करने वाले युगलों की पहचान को गोपनीय बनाये रखा जा सके, ताकि उनके जीवन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न हो सके। साथ ही साथ उन्हें उनके माता-पिता या भाई द्वारा आनर किलिंग, हत्या, अपहरण जैसे जघन्य अपराधों से बचाया जा सके तथा प्रेमी युगलों को आत्महत्या के लिए मजबूर होने से रोका जा सके। जिससे हजारों प्रेमी युगलों की जान बच सके जो आये दिन मजबूर होकर ट्रेन के आगे कूदकर या फांसी लगाकर जान दे देतें हैं या उन्हें अपने ही माता-पिता या भाई के हाथों जान से हाथ धोना पड़ता है। आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा इंदौर से विवाह पूरी तरह विधिमान्य है - भारत शासन के अन्तर्गत पंजीकृत अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित आर्य समाज मन्दिर में किया गया विवाह संस्कार पूरी तरह विधि मान्य है। अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित आर्यसमाज मन्दिर अन्नपूर्णा बैंक कॉलोनी इन्दौर में विवाह संस्कार आर्य मैरिज वैलिडेशन एक्ट-1937 के अन्तर्गत वैदिक रीति द्वारा सम्पन्न कराया जाता है, जिसके ऊपर हिन्दू विवाह अधिनियम-1955 के प्रावधान भी लागू होते हैं। पंजीकृत (रजिस्टर्ड) आर्य समाज मन्दिर द्वारा विवाह करना माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा मान्य है। आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा बैंक कॉलोनी इन्दौर में विवाह संस्कार के दौरान वर (लड़का) व वधू (लड़की) की ओर से प्रस्तुत किये गये सभी दस्तावेजों जैसे आयु प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र और विवाह संस्कार के दौरान खिंची गयी फोटो पूरी तरह सुरक्षित एवं गोपनीय रखी जाती है, ताकि भविष्य में आवश्यकता पडने पर या विषम परिस्थितियों में किसी प्रकार के वाद-विवाद उत्पन्न होने की दशा में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके और वैवाहिक स्थिति को स्पष्ट एवं प्रमाणित किया जा सके। परिवार व समाज के लोगों का डर -प्रेम विवाह को भले ही कानूनी मान्यता मिली हुई है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्राप्त है । परन्तु प्रेम विवाह करने वाले युवाओं के दिलो में आज भी अपने परिजनों व समाज का ख़ौफ इस कदर है कि जैसे मानो प्रेम विवाह करना कोई अपराध या पाप हो। अगर मान लो किसी प्रेमी युगल ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया तो भी उनके दिल दिमाग में संशय बना रहता है कि उनकी शादी को समाज या परिवार मान्यता देगा या नहीं। झूठे मान सम्मान या जाति या दहेज के नाम पर नवविवाहित प्रेमी युगलों को जान से हाथ धोना पड़ता है और आनर किलिंग जैसे जघन्य अपराध का जन्म होता है, जिस पर माननीय उच्चतम न्यायालय प्रेम विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा को लेकर अत्यधिक गम्भीर व संजीदा है। विशेष सूचना- इण्टरनेट, सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रसारित हो रहे अनेक फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापनों को ध्यान में रखते हुए जनहित में सूचना दी जाती है कि इनसे आर्यसमाज विधि से विवाह संस्कार व्यवस्था अथवा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवहार करते समय यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य पूरी तरह शासन द्वारा मान्य एवं लिखित अनुमति प्राप्त वैधानिक है अथवा नहीं। इसके लिए सम्बन्धित संस्था को शासन द्वारा प्रदत्त आर्य समाज विधि से अन्तरजातीय आदर्श विवाह करा सकने हेतु लिखित अनुमति अवश्य देख लें, ताकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो। सावधान करने के बाद भी जाने-अनजाने में यदि आप गलत जगह फंसते हैं, तो अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की कोई जवाबदारी नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें- Contact for more information-
आर्य समाज विवाह पण्डित जी द्वारा वैदिक मन्त्रों से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया जाता है जिसमें पूजा, हवन, सप्तपदी, हृदय स्पर्श, ध्रुव-दर्शन, सिन्दूर, आशीर्वाद आदि रस्में करायी जाती हैं । विवाह संस्कार के दौरान फोटो लिए जाते हैं जो विवाह का दस्तावेजी साक्ष्य होता है । विवाह सम्पन्न होने के पश्चात् मन्दिर की ओर से आर्य समाज विवाह प्रमाण - पत्र प्रदान किया जाता है । आर्यसमाज अन्नपूर्णा इन्दौर द्वारा प्रदान किया गया विवाह प्रमाण - पत्र एक विधिक पति - पत्नी होने का साक्ष्य होता है, जो पूरी तरह वैध और विधिक होता है तथा जो माननीय उच्चतम न्यायलय एवं उच्च न्यायालय द्वारा विधि मान्य है।
2. वर-वधु दोनों को ट्रस्ट द्वारा निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी अन्य नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
3. वर-वधु दोनों की अलग-अलग पासपोर्ट साईज की 6-6 फोटो।
4. दोनों पक्षों से दो-दो मिलाकर कुल चार गवाह, परिचय-पहचान पत्र सहित। गवाहों की अवस्था 21 वर्ष से अधिक हो तथा वे हिन्दू-जैन-बौद्ध या सिक्ख होने चाहिएं।
5. विधवा / विधुर होने की स्थिति में पति / पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा तलाकशुदा होने की स्थिति में तलाकनामा (डिक्री) आवश्यक है।
6. वर-वधु का परस्पर गोत्र अलग-अलग होना चाहिए तथा हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार कोई निषिद्ध रिश्तेदारी नहीं होनी चाहिए।
आर्यसमाज संस्कार केन्द्र
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास
दशहरा मैदान के सामने
बैंक कॉलोनी, इन्दौर (म.प्र.) 452009
फोन : 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.org
Arya Samaj Sanskar Kendra
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Arya Samaj Mandir Annapurna
Narendra Tiwari Marg
Near Bank of India
Opp. Dussehra Maidan
Bank Colony, Indore (M.P.) 452009
Tel.: 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajmarriagehelpline.com
Cooperation, tolerance, selfless God and sacrifice are the ornaments of old life.
Beela Khedi Gouharganj Raisen | Arya Samaj Marriage Mandir Indore, 9302101186 | Beela Khedi - Arya Samaj Mandir Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Marriage Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Mandir Marriage Annapurna Indore | Beela Khedi - Official Website of Arya Samaj Indore | Beela Khedi - Indore Arya Samaj | Beela Khedi - Arya Samaj Indore for Khairagarh - Bisharatganj - Sabarkantha - Army Headquarters - Uchchanyayalay Indore M.P. | Beela Khedi - Arya Samaj Marriage Helpline Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Helpline Bank Colony Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Mandir Helpline Indore Madhya Pradesh | Beela Khedi - Arya Samaj Mandir Marriage Helpline Indore | Beela Khedi - Aryasamaj Mandir Marriage Helpline | Beela Khedi - Inter Caste Marriage Helpline Indore | Beela Khedi - Inter Caste Marriage Promotion for Prevent of Untouchability | Beela Khedi - Arya Samaj All India | Beela Khedi - Arya Samaj Mandir | Beela Khedi - Arya Samaj Marriage | Beela Khedi - Arya Samaj Marriage Rules Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Wedding Ceremony Indore | Beela Khedi - Documents Required for Arya Samaj Marriage Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Legal Marriage Service Bank Colony Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Pandits Helpline Indore | Beela Khedi Gouharganj Raisen M.P - Arya Samaj Mandir Bank Colony Indore.
समाज का हित किस बात में है, यह समझना कठिन हो सकता है, लेकिन सम्यक वाणी सबके लिए हितकारी है, यह समझना किसी के लिए भी कठिन नहीं होना चाहिए। यदि वाणी दूषित है तो इसका मतलब यह है कि उस व्यक्ति का मन भी दूषित है।
Beela Khedi - Arya Samaj Marriage Guidelines Indore | सहनशीलता | निःस्वार्थ | Beela Khedi - Procedure of Arya Samaj Marriage Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Marriage Registration Bank Colony Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Marriage Documents Indore | Beela Khedi - Procedure of Arya Samaj Wedding Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Intercaste Marriage Bank Colony Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Wedding Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Wedding Rituals Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Legal Wedding Bank Colony Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Shaadi Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Mandir Shaadi Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Shadi Procedure Bank Colony Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Mandir Valid Shadi Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Mandir Shadi Bank Colony Indore | Beela Khedi - Inter Caste Marriage Indore | Beela Khedi - Validity of Arya Samaj Marriage Certificate Annapurna Indore | Beela Khedi - Validity of Arya Samaj Marriage Bank colony Indore | Beela Khedi Gouharganj Madhya Pradesh - Arya Samaj Marriage Ceremony Indore.
It can be difficult to understand what is in the interest of the society, but it should not be difficult for anyone to understand that right speech is beneficial for everyone. If the speech is corrupt then it means that the mind of that person is also contaminated.
Beela Khedi - Arya Samaj Marriage Pandits Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Pandits for Legal Marriage Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Temple Indore Madhya Pradesh | Beela Khedi - Arya Samaj Pandits for Havan Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Pandits for Pooja Indore | Beela Khedi - Pandits for marriage Annapurna Indore | Beela Khedi - Pandits for Pooja Bank Colony Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Pandits for vastu shanti havan | Beela Khedi - Vastu Correction Without Demolition Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Pandits for Gayatri Havan Indore M.P. | Beela Khedi - Vedic Pandits Helpline Indore | Beela Khedi - Hindu Pandits Helpline Indore | Beela Khedi - Pandit Ji Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Intercast Matrimony Annapurna Indore | Beela Khedi - Arya Samaj Hindu Temple Indore | Beela Khedi Gouharganj M.P. - Hindu Matrimony Indore | वेद | महर्षि दयानन्द सरस्वती | बीला खेड़ी - आर्य समाज मंदिर अन्नपूर्णा इंदौर | बीला खेड़ी - आर्य समाज विवाह समारोह | बीला खेड़ी - आर्य समाज पंडित | बीला खेड़ी - अस्पृश्यता निवारणार्थ अन्तरजातीय विवाह | बीला खेड़ी - आर्य समाज मन्दिर | बीला खेड़ी - आर्य समाज मन्दिर विवाह | बीला खेड़ी - वास्तु शान्ति हवन | बीला खेड़ी - आर्यसमाज मन्दिर | बीला खेड़ी गौहरगंज रायसेन - आर्य समाज विवाह मध्यप्रदेश भारत | Aryasamaj online Indore Madhya Pradesh India.
जनप्रतिनिधियों की असीमित सुविधाएं जहाँ गरीब देश की अधिकांश जनता को पौष्टिक भोजन नहीं मिलता, वहाँ जनप्रतिनिधियों के लिए इतने शानशौकत के महल और उसके साथ-साथ अनेक लग्जिरियस तामजाम अलग। इनकी यह व्यवस्था शहनशाहों व राजाओं से भी अधिक भड़कीली होती है। सुविधा इनकी, परन्तु नाम देश की प्रतिष्ठा का लिया जाता है। जिस प्रतिष्ठा का ये बहाना जिनके लिए दे...