Call Now : 9302101186, 9300441615 | MAP
     
Arya Samaj Indore - 9302101186. Arya Samaj Annapurna Indore |  धोखाधड़ी से बचें। Arya Samaj, Arya Samaj Mandir तथा Arya Samaj Marriage Booking और इससे मिलते-जुलते नामों से Internet पर अनेक फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। अत: जनहित में सूचना दी जाती है कि इनसे आर्यसमाज विधि से विवाह संस्कार व्यवस्था अथवा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवहार करते समय यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य पूरी तरह वैधानिक है अथवा नहीं। "आर्यसमाज मन्दिर बैंक कालोनी अन्नपूर्णा इन्दौर" अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्दौर में एकमात्र मन्दिर है। भारतीय पब्लिक ट्रस्ट एक्ट (Indian Public Trust Act) के अन्तर्गत पंजीकृत अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट एक शैक्षणिक-सामाजिक-धार्मिक-पारमार्थिक ट्रस्ट है। आर्यसमाज मन्दिर बैंक कालोनी के अतिरिक्त इन्दौर में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की अन्य कोई शाखा या आर्यसमाज मन्दिर नहीं है। Arya Samaj Mandir Bank Colony Annapurna Indore is run under aegis of Akhil Bharat Arya Samaj Trust. Akhil Bharat Arya Samaj Trust is an Eduactional, Social, Religious and Charitable Trust Registered under Indian Public Trust Act. Arya Samaj Mandir Annapurna is the only Mandir in Indore controlled by Akhil Bharat Arya Samaj Trust. We do not have any other branch or Centre in Indore. Kindly ensure that you are solemnising your marriage with a registered organisation and do not get mislead by large Buildings or Hall.
arya samaj marriage indore india legal

अनर्थों से बोझिल मानसिकता

साहित्य और समाज में बड़ा गहन सम्बन्ध होता है। साहित्य में वही होता है जो समाज में प्रचलित है और समाज में वही प्रचलित है होता है जो साहित्य में सुरक्षित है। समाज की रीती-रिवाज, परम्परायें, मर्यादायें, मन्यताएँ व्यवहार आदि वे आधार है जिन पर समाज रूपी भवन अवस्थित रहता है। साहित्य वह साधन है जो इस अवस्था को बनाये रखता है। धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक अदि जितने भी क्षेत्र है वे सभी हमारी व्यवस्था के अंश है और इन सभी से हमारा जीवन सदैव प्रभावित भी होता रहता है। न केवल प्रभावित होता है अपितु हमारी मानसिकता, जिसके आश्रय पर हम हमारा जीवन चलाते है, उसका निर्धारण भी होता है। सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक अदि व्यवस्थायें कहीं न कहीं हमारे स्वार्थों या आवश्यतकाओं से अधिक जुड़ी होती हैं जबकि धार्मिक व्यवस्था हमारी आस्था से अधिक बंधी होती है। 

Motivational speech on Vedas by Dr. Sanjay Dev
Greatness of India & Vedas | गौरवशाली महान भारत -1

आवश्यकता के साथ नियम की बद्धता अधिक रहती है जबकि धार्मिक क्षेत्र के अपने नियम होते हुए भी वे आस्था के सामने बौने हो जाते है। इसी छूट का लाभ उठाकर ममध्यकाल में स्वार्थी दम्भी और समाज का शोषण करने की वृति वाले लोगों ने जिस साहित्य सृजन किया उसमे उनकी यह मानसिकता तो स्पष्ट रूप से झलकती ही है साथ ही साथ इस उपरोक्त छूट का लाभ भी स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है। क्योंकि संस्कृत उस समय की एक प्रतिष्ठात भाषा होने के साथ-साथ विद्वता की कसौटी भी थी अतः संस्कृत भाषा में ही उस साहित्य का निर्माण हुआ। जन सामान्य की इस धारणा ने कि संस्कृत में जो ग्रन्थ लिखे गए हैं वे ही शास्त्र हैं और शास्त्र कभ झूठे नहीं हो सकते वे सभी के लिए आचरणीय हैं इस कार्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज भी कोई गंवार से गंवार एवं शिक्षित से शिक्षित मनुष्य भी उन ग्रन्थों को देखकर एक बार तो चक्कर खा जाता है कि वास्तव में यह सब कुछ लिखा हुआ है। एक अन्य कारण उन ग्रन्थों की मान्यता का यह बना कि धूर्त एवं चालाक लोगों ने उन ग्रन्थों की रचना अपने नाम से न करके ऋषियों के नाम से की और अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए ऋषियों के बनाये हुए ग्रन्थों में भी प्रक्षेप कर दिया कि जिससे उनकी बात की पुष्टि हो सके। पुराण, गृह-सूत्र, विभिन्न ऋषियों के नाम से स्मृतियां, कर्म-काण्ड के विभिन्न ग्रन्थ, सैकड़ों उपनिषदें अदि न जाने कितना विपुल साहित्य रचा गया जिसमें सीधे और सरल वैदिक धर्म के मार्ग को अत्यन्त दुरूह, पेचीदा और उलझन भरा बना दिया। निरंकुशता की इस दौड़ में कोई भी पीछे न रहा और जो कुछ संस्कृत भाषा में लिख जाता रहा लोग अन्धे बन कर उसे अपनाते रहे जिसके फलस्वरूप समाज में अनेकों कुरीतियों ने जन्म लिया और समाज विकृत हो गया। अर्थो के अनर्थ होने से दूषित एवं विकृत मानसिकता का जन्म हुआ जिसे हम आज तक ढो रहे हैं जिसका बोझ भी समाज को दुःखपूर्ण बनाये हुए है। यह बोझ उस फोडे के समान है कि जिसका भार भी उठाना पड़ता है और दर्द भी सहना पड़ता है।

arya samaj annapurna indore mp

विदेशी लोगों ने जिस समय संस्कृत पढ़ी, उपरोक्त कल्पित ग्रंथों को पढ़ा तो बहती गंगा में हाथ दोने से वे भी न चूके। भ्रमित बुद्धि के वेदों के भाष्यकारों सायण, महीधर एवं उव्वट आदि की भाष्यों से उन्हें कर अधिक बल मिला और अपनी बात सिद्ध कनर में उन्हें अधिक कठिनाई नहीं हुई। भारतीय क्योंकि विदेशियों के चंगुल में थे अतः उनके रीती-नीति का प्रभाव पड़ना एक स्वाभाविक सी बात थी। अशिक्षित वर्ग तो यह मान ही चूका था कि विदेशी लोग बड़े विद्वान योग्य एवं समर्थ हैं इसके साथ-साथ शिक्षित वर्ग भी उनकी चमक दमक से प्रभावित होकर उनका अनुचर बन गया। पेटार्थी और धूर्त लोगों को समाज से कुछ लेना देना ही न था उनका तो हलवा मांडा ठीक से चलता रहे, पुरोहिताई का कार्य इसी प्रकार से प्रतिष्ठापूर्वक चलता रहे और लोग ''दादाजी'' के पांव पड़ते रहें यही मानों अन्तिम एवं परम लक्ष्य था। जो कुछ ब्रम्हदेव जी कह रह हैं उसको पलटने की शक्ति तो किसी में न थी फिर सामान्य मनुष्य की तो गाथा ही क्या? यदि कोई स्वतंत्र रूप से सोचना चाहे तो, 'क्या तुम देवताओं से भी बड़े हो, क्या ऋषि-मुनियों से बड़े हो, क्या तुम्हारे पूर्वज इस सनातन धर्म को न मानते थे, क्या शास्त्र झूठे हैं, ''आदि -आदि वाक्य सुनने को मिलते जिसका उनके पास कोई उत्तर न होता।  

इस सारे वातावरण ने जो कि एक लम्बे समय तक चला, समाज की सोचने की एक ऐसी धारा बना दी जिसने एक कुंठित, दासत्व, अंधविश्वासी और अन्धश्रद्धा वाली मानसिकता को जन्म दिया। यह एक परीक्षित सत्य है कि एक झूट को भी यदि व्यापक स्तर पर बार-बार बोला जाये तो वह सत्य ही प्रतीत होता है। धर्म के नाम पर परोसा जाने वाला अधर्म लोगों के मनों में इस गहराई तक उतरता चला गया उन्होनें तर्क को ताक पर रख दिया और बाबा वाक्यं प्रमाणम' के अनुसार अपने पूर्वजों के कर्मों को अपना कर लकीर के फ़क़ीर बने रहना ही सर्वोत्तम समझा रामफल सिंह आर्य

Contact for more info. -

राष्ट्रीय प्रशासनिक मुख्यालय
अखिल भारत आर्य समाज ट्रस्ट
आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा इन्दौर
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास
दशहरा मैदान के सामने
अन्नपूर्णा, इंदौर (मध्य प्रदेश) 452009
दूरभाष : 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajonline.co.in

--------------------------------------

National Administrative Office
Akhil Bharat Arya Samaj Trust
Arya Samaj Mandir Annapurna Indore
Narendra Tiwari Marg
Near Bank of India
Opp. Dussehra Maidan
Annapurna, 
Indore (M.P.) 452009
Tel. : 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindorehelpline.com 

 

At the time when foreign people read Sanskrit, they read the fictional texts mentioned above, but they could not be missed even with a hand in the flowing Ganges. The Vedas of the illusory intellect of the Vedas, Sayan, Mahidhar and Uvvat, etc., gave them more strength and they did not have much difficulty in their words. Indians were in the clutches of foreigners, so it was a natural thing for their customs to take effect. The illiterate class had only assumed that foreigners are capable and capable of great scholarly, as well as the educated class, influenced by their brightness, became their follower.




All this environment which lasted for a long time created a stream of thinking of society which gave rise to a dull, slavery, superstitious and superstitious mentality. It is a tested truth that even if a lie is spoken on a wide scale, it appears to be true. The unrighteousness served in the name of religion went down in the minds of the people to this depth, they put the logic on the table and according to Baba Sankam Pramanam, it was best to follow the deeds of their ancestors and keep the line for good - Ramphal Singh Arya 

Arya Samaj Mandir Annapurna Indore, Arya Samaj Mandir Bank Colony Indore, Arya Samaj Pandit Indore, Arya Samaj Indore for Gausganj - Adampur - Mungaoli - Ajnod - Vishnupuri Colony Indore M.P.

Arya Samaj Mandir Indore | Arya Samaj Mandir Annapurna Indore | Arya Samaj Marriage Indore | Arya Samaj Mandir Marriage Annapurna Indore | Official Website of Arya Samaj Indore | Indore Arya Samaj | Inter Caste Marriage Helpline Indore |  Inter Caste Marriage Promotion for Prevent of Untouchability | Arya Samaj All India | Arya Samaj Mandir | Arya Samaj Marriage | Arya Samaj Marriage Rules Indore | Arya Samaj Wedding Ceremony Indore | Documents Required for Arya Samaj Marriage Annapurna Indore | Arya Samaj Legal Marriage Service Bank Colony Indore | Arya Samaj Pandits Helpline Indore | Arya Samaj Mandir Bank Colony Indore. 

  • जनप्रतिनिधियों की असीमित सुविधाएं

    जनप्रतिनिधियों की असीमित सुविधाएं जहाँ गरीब देश की अधिकांश जनता को पौष्टिक भोजन नहीं मिलता, वहाँ जनप्रतिनिधियों के लिए इतने शानशौकत के महल और उसके साथ-साथ  अनेक लग्जिरियस तामजाम अलग। इनकी यह व्यवस्था शहनशाहों व राजाओं से भी अधिक भड़कीली होती है। सुविधा इनकी, परन्तु नाम देश की प्रतिष्ठा का लिया जाता है। जिस प्रतिष्ठा का ये बहाना जिनके लिए दे...

    Read More ...

Copyright © 2021. All Rights Reserved